sachin gupta ek baari aja [lofi] şarkı sözleri
के एक बारी आजा एक बारी आ
मैं तुझमे समाँऊ तू मुझमें समाऊँ
तुझको पाने को दिल मेरा बेताब है बेताब है
रसीले तेरे नैन जादु डाले और मिसरी जैसी है तेरी बाते
रसीले तेरे नैन जादु डाले और मिसरी जैसी है तेरी बाते
एक बारी आजा एक बारी आ
ओ खुशबु जैसे बिखरुं सैय्या देख तेरे छुने से
तेरे प्यार के झरने फूटे मन के हर कोने से
ओ रात ढल जाये न दिन निकल आये न
तुझमे खोने का मेरा बड़ा ख्वाब है बड़ा ख्वाब है
रसीले तेरे नैन जादु डाले और मिसरी जैसी है तेरी बाते
एक बारी आजा एक बारी आ
नील गगन पे मिलके हम तुम आओ करे बसेरा
जहाँ गले मिलता है सुन्दर रात से एक सवेरा
ओ हम बनाये वह एक नया आशियाँ
मेरी धड़कन में बस तेरी आवाज है आवाज है
रसीले तेरे नैन जादु डाले और मिसरी जैसी है तेरी बाते
रसीले तेरे नैन जादु डाले और मिसरी जैसी है तेरी बाते
एक बारी आजा एक बारी आ
मैं तुझमे समाउ तू मुझमें समां
तुझको पाने को दिल मेरा बेताब है बेताब है
रसीले तेरे नैन जादु डाले और मिसरी जैसी है तेरी बाते
ला ला ला ला ला ला ला
और मिसरी जैसी है तेरी बाते
ला ला ला ला ला ला ला

