sachin gupta ek rub sach hai [lofi] şarkı sözleri
इक रब सच हैं इक तू सच हैं
और कुछ भी सच नही
इक रब सच हैं इक तू सच हैं
और कुछ भी सच नही
तेरी मोहब्बत सच्ची मोहब्बत इसमें शक नही
इक रब सच हैं इक तू सच हैं
और कुछ भी सच नही
सच हैं सच हैं सच हैं
रब्बा वे रब्बा तू सच हैं
यह मेरे साथ में सिर्फ़ तन्हाइया
आस की दर्द की सारी परछाईया
तू मिला तो लगा ज़िंदगी मिल गयी
धूप को छाँव की छावनी मिल गयी
तेरे सिवा एक तेरे सिवा कोई था अब तक नही
इक रब सच हैं इक तू सच हैं
और कुछ भी सच नही
सच हैं सच हैं सच हैं
रब्बा वे रब्बा तू सच हैं
यह कह रही आँसुओं की लड़ी
हैं युगों से बड़ी यह घड़ी दो घड़ी
जी ले चलो चैन के हम यह पल
क्या पता यह मिले ना मिले हमको कल
अब तुझपे ना भरोसा करे हमें कोई हक़्क़ नही
इक रब सच हैं इक तू सच हैं
और कुछ भी सच नही
सच हैं सच हैं सच हैं
रब्बा वे रब्बा तू सच हैं आ आ
इक रब सच हैं इक तू सच हैं और कुछ भी सच नही (आ आ)
इक रब सच हैं इक तू सच हैं और कुछ भी सच नही (आ आ)

