sachin gupta ik vaari haan kehde [lo-fi version] şarkı sözleri
खोया है दिल इस तरह
तुझमें आके कहीं है मिला
बादल तू मैं हूँ हवा
अपना मिलना नहीं खामखा
पढ़ ले तू आँखों में जो है लिखा
होंठों से ओह मेहरबां
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे, हाँ कहदे
जान-ए-जाना
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे यूँ छुपा ना
बढ़ गई तेरी मेरी ये दोस्ती
यारा वे यूँ
देखते देखते इश्क़ हुआ
थाम ले मेरी
बाहों को थाम ले
तू दे बता ओ सनम
है तेरी जो मर्जियाँ
पढ़ ले तू आँखों में
जो है लिखा
होंठों से ओह मेहरबां
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे, हाँ कहदे
जान-ए-जाना
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे यूँ छुपा ना

