sachin gupta khulla asmaan [lofi] şarkı sözleri
छीन ले चुरा ले खुशियो
को आज तू मन ले
छू ले ख्वाहिसों को
जीने का आज तू मजा ले
वक़्त ने की है महरबानी
ज़िन्दगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुले आस्मां बे
परवाह शामा
उड़ाना है हमको
तो उड़ना है
खुले आस्मां बे
परवाह शामा
उड़ाना है हमको
तो उड़ना है
पास मेरे आजा मैं चहु
कुछ तुझे बताना
मेरे पास ही है खोया
हुआ तेरा खज़ाना
तुझे देना है मौज सारी
करले मेरे संग अब तू यारी
मिलके हम रो ले हँस ले ज़रा
खुजला आस्मां बे
परवाह शामा
उड़ाना है हमको
तो उड़ना है
खुले आस्मां बे
परवाह शामा
उड़ाना है हमको
तो उड़ना है
वक़्त ने की है महरबानी
ज़िन्दगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुले आस्मां बे
परवाह शामा
उड़ाना है हमको
तो उड़ना है
खुले आस्मां बे

