sachin gupta koi to saathi chahiye [lofi] şarkı sözleri
हे हे हे हे ला ला ला ला ला
हे हे हे हे ला ला ला ला ला
आएगा मुझपे भी प्यार किसी को
मुझको तो है यह ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ मेरे यार
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
बद हवास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
यादों में कोई दिन रात सताए
तन्हा कटे न यह सफर
कितना मुझे वह बेचैन बनाए
उसको नहीं है खबर
बस मेरा ना चले
उसको लगा लूँ गले
बस मेरा ना चले हा
उसको लगा लूँ गले
एक प्यास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए

