sachin gupta maine to khai kasam [lofi] şarkı sözleri
एक हसीना एक दीवाना मस्त समा मौसम भी सुहाना
तन्हाई मे आँख मिली तो दर्द उठा दिल मे अंजाना
एक हसीना एक दीवाना मस्त समा मौसम भी सुहाना
तन्हाई मे आँख मिली तो दर्द उठा दिल मे अंजाना
मैने तो खाई कसम चाहूँगी तुझ को सनम
चाहत पे बस ना चले आ जा लगा लूँ गले
बेचैनिया कह रही अब तो मिटा फ़ासले
जब से तेरा दीदार हुआ है तीर जिगर के पार हुआ है
जीना मेरा दुश्वार हुआ है मैं तुझ पे मरने लगा
एक हसीना एक दीवाना मस्त समा मौसम भी सुहाना
तन्हाई मे आँख मिली तो दर्द उठा दिल मे अंजाना
क्या प्यास जाना धड़कनो मे जगी (आ आ)
छाने लगी है इक नई बेखुदी (आ आ)
ओ पागल करे ये तेरी आशिकी
प्यार मे दोनो खोने लगे है दीवाने से होने लगे है
दीवानो का हाल तो देखो जागे जागे सोने लगे है
मैने तो खाई कसम चाहूँगी तुझ को सनम
चाहत पे बस ना चले आ जा लगा लूँ गले
बेचैनिया कह रही अब तो मिटा फ़ासले
जब से तेरा दीदार हुआ है तीर जिगर के पार हुआ है
जीना मेरा दुश्वार हुआ है मैं तुझ पे मरने लगा
एक हसीना एक दीवाना मस्त समा मौसम भी सुहाना
तन्हाई मे आँख मिली तो दर्द उठा दिल मे अंजाना

