sachin gupta mera chand mujhe aaya hai nazar [chill lofi] şarkı sözleri
हम्म्म्म हम्म्म्म मममममम
हे हे हे हे ह्म्म्मम्म
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
छाया है नशा मेरी आँखो पर
छाया है नशा मेरी आँखो पर
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
मेरे दिल में है अर्मा कई कई
मेरी चाहत है अभी नयी नयी
मेरे दिल में है अर्मा कई कई
मेरी चाहत है अभी नयी नयी
रह जाए ना प्यासा प्यार मेरा
मेरी बाहों में भर दे यार मेरा
इतना सा करम तू कर मुझ पर
इतना सा करम तू कर मुझ पर
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
अभी लबो को लबो ने छुआ नही
अर्मा कोई पूरा हुआ नही
अभी लबो को लबो ने छुआ नहीं
अर्मा कोई पूरा हुआ नही
अभी आस का गुलशन खिलना है
अभी दो जिस्मो को मिलना है
देखुगा अभी मैं वो मंज़र
देखुगा अभी मैं वो मंज़र
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
आए रात ज़रा थम थम के गुजर
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
आया है नज़र, आया है नज़र

