sachin gupta meri kismat mein tu nahin shayad [lofi] şarkı sözleri
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद
क्यूँ तेरा इंतज़ार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था
मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद
क्यूँ तेरा इंतज़ार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था
मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद (आ आ)
क्यूँ तेरा इंतज़ार करता हूँ (आ आ)
मैं तुझे कल भी प्यार करता था (ओ ओ)
मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ (ओ ओ)
आ आ आ आ आ
आज समझी हूँ प्यार को शायद
आज मैं तुझ को प्यार करती हूँ
कल मेरा इंतज़ार था तुझ को
आज मैं इंतज़ार करती हूँ
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद
आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ
सोचता हूँ के मेरी आँखों ने
क्यों सजाये थे प्यार के सपने
सोचता हूँ के मेरी आँखों ने
क्यों सजाये थे प्यार के सपने
तुझसे माँगी थी एक खुशी मैंने
तूने ग़म भी नहीं दिये अपने
तूने ग़म भी नहीं दिये अपने
ज़िंदगी बोझ बन गयी अब तो
अब तो जीता हूँ और न मरता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था
मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद
आ आ आ आ आ ओ ओ
आ आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ
अब न टूटे ये प्यार के रिश्ते
अब न टूटे ये प्यार के रिश्ते
अब ये रिश्ते संभालने होंगे
मेरी राहों से तुझको कल की तरह
दुःख के काँटे निकालने होंगे
दुःख के काँटे निकालने होंगे
मिल ना जाये खुशी के रस्ते में
गम की परछाइयों से डरती हूँ
कल मेरा इंतज़ार था तुझ को
आज मैं इंतज़ार करती हूँ
आज समझी हूँ प्यार को शायद
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ ओ ओ ओ
दिल नहीं इख्तियार में मेरे
जान जायेगी प्यार में तेरे
तुझसे मिलने की आस है आ जा
मेरी दुनिया उदास है आ जा
मेरी दुनिया उदास है आ जा
प्यार शायद इसी को कहते हैं
हर घड़ी बेक़रार रहता हूँ
रात दिन तेरी याद आती है
रात दिन इंतज़ार करती हूँ
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद
क्यूँ तेरा इंतज़ार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करती थी
मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
मैं तुझे प्यार प्यार करती हूँ
मैं तुझे प्यार प्यार करता हूँ
मैं तुझे प्यार प्यार करती हूँ

