sachin gupta naino mein sapna [lofi] şarkı sözleri
ता थैया ता थैया ओ ओ
ता थैया ता थैया ओ ओ
तुन तन तुन तन तुन तन
नैनों में सपना, सपनो में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यों सजना पे दिल आ गया
नैनों में सपना, सपनो में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यों सजना पे दिल आ गया
कई अलबेले देखे, जवानी के रेले देखे
हसीनों के मेले देेखे
दिल पे,हो हो हो तू ही छा गया
तू ही छा गया
अरे नैनों में सपना, सपनो में सजनी
सजनी पे दिल आ गया
कि सजनी पे दिल आ गया
ता थैया ता थैया ओ ओ
ता थैया ता थैया ओ ओ
तुन तन तुन तन तुन तन
न मिला कोई भी तुझसे
मैंने देखि हर गली
मैंने छोड़ा
ज़माना सारा
मैं तेरे संग चली
तन्न तेरा खिला
खिला चमन
तू जवानी की कली
तेरी खुशबु ही
मेरी साँसों में
पल पल है पली
बाहों का सहारा मिला
तेरा जो इशारा मिला
मुझे जग सारा मिला
मैं तोह हो हो
तुझे पा गया
तुझे पा गया
नैनो में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
सुन ज़रा अनाड़ी सुन ज़रा
कहे क्या मेरी चूड़ियाँ आ
नागिन बन बन के
डस्ती है मुझको
अब ये दूरियां
दूरियां या मजबूरियाँ
है बस कुछ ही साल की
लेके आऊंगा तेरे घर में तोह
एक दिन पालकी
नीला गगन होगा
सच्चा बंधन होगा
अपना मिलन होगा
मन को होहो
तुहि बा गयहां
तुहि बा गया
नैनो में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
अरे नैनो में सपना
सपनो में सजनी
सजनि पे दिल आ गया
के सजनि पे दिल आ गया

