sachin gupta tere aagey peechey [chill lofi] şarkı sözleri
तेरे आगे पीछे
कही दिल खो गया
है तेरा दिल मेरा दिल हो गया
मैं तोह समझा
मेरा ही नसीब सो गया
है तेरा दिल
मेरा दिल हो गया
हो अब्ब क्या करू आगे कहो
बस तुम यु ही लिपटे रहे
तेरे आगे पीछे
कही दिल खो गया
है तेरा दिल मेरा दिल हो गया
मैं तोह समझा
मेरा ही नसीब सो गया
है तेरा दिल मेरा दिल हो गया
हमने की नादानी
छोडो भी दिलजानी
मेरा यार अपना है
क्या प्यारा सपना है
हो तन मैं आपका है
सब यह जनाब का है
क्या है ख्याल तेरा
यही है सवाल मेरा
अब्ब कोई इंकार मुश्किल हो गया
है तेरा दिल मेरा दिल हो गया
मैं तोह समझा
मेरा ही नसीब सो गया
है तेरा दिल मेरा दिल हो गया
सब कुछ आज खोने
दे जो भी हो होने दे
मांगू जो दिल चाहे
रोकूंगी मैं कहे
हो आजा तोह मचल
जाये सारे जादू चल जाये
जैसे भी हो रंग तेरे
मैं हु संग संग तेरे
तू मुझमें मैं
तुझमे शामिल हो गया
है तेरा दिल मेरा दिल हो गया
मैं तोह समझा
मेरा ही नसीब सो गया
है तेरा दिल मेरा दिल हो गया
हो अब्ब क्या करू आगे कहो
बस तुम यु ही लिपटे रहो

