sachin gupta tere is jahan mein [lofi flip] şarkı sözleri
तेरे इस जहाँ में एह खुदा
वो नहीं तो लगता है कुछ नहीं
तेरे इस जहाँ में एह खुदा
वो नहीं तो लगता है कुछ नहीं
नहीं हो के भी है वो हर जगह
करों क्यों यकीन के वो अब नहीं
तेरे इस जहाँ में एह खुदा
वो नहीं तो लगता है कुछ नहीं
नहीं हो के भी है वो हर जगह
करों क्यों यकीन के वह अब नहीं
तेरे इस जहाँ में एह खुदा
है उदास तेरे बिना शहर
तुझे याद करते हैं रास्ते
है वो लोग अपने घरो में बंद
जो निकलते थे तेरे वास्ते
बहारे जवानी कहाँ गई
थी अभी ख़िज़ाँ की रुत नहीं
तेरे इस जहाँ में एह खुदा
वो नहीं तो लगता है कुछ नहीं
सब जीते हैं यहाँ जिंदिगी
तुझे जिंदिगी ने जिया मगर
था वो रब्ब भी तन्हा तेरे बिना
तू बना लिया तुझे हम सफर
तुझे छीन लाऊं ख़ुदा से मैं
कोई उस का तो तुझ पे हक़ नहीं
तेरे इस जहाँ में एह खुदा

