sachin gupta woh humse khafa hain [lofi] şarkı sözleri
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
मगर बात करने को जी चाहता हैं
बड़ी दिलनशी हैं ये उनकी अदाएं
अदाओ पे मरने को जी चाहता हैं
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
जो केहना हैं उनसे कहे भी तो केसे
बिना कुछ कहे हम रहे भी तो केसे
जो केहना हैं उनसे कहे भी तो केसे
बिना कुछ कहे हम रहे भी तो केसे
बिना कुछ कहे हम रहे भी तो केसे
कसम चाहतों की मोहब्बत में अब तो
हदों से गुजरने को जी चाहता हैं
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
मगर बात करने को जी चाहता हैं
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
जो दिल की दुआ हैं कभी काम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
हाँ जो दिल की दुआ हैं कभी काम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
सनम बाजूओ के हसी दायरे में
रो कर बिखर ने को जी चाहता हैं

