sachin-jigar raat gayi so baat gayi şarkı sözleri
आजा करें वो ग़लती जो है सही
क्या करें दिल पे चलती है नही
आजा तू कर ना देरी
आज रात होज़ा मेरी
सुबह फिर बोलेंगे यही
रात गयी सो बात गयी
आ करते हैं कोई बात नयी
रात गयी सो बात गयी
आ करते हैं शुरुआत नयी
हो आँखें बताती है
यह साला दिल तेरा
वादों का झूठा है जनाब
आना नही मुझे
तेरी इन्न बातों में
तेरी तो नियत खराब
आँखें बताती है
यह साला दिल तेरा
वादों का झूठा है जनाब
आना नही मुझे
तेरी इन्न बातों में
तेरी तो नियत खराब
मैं तो हूँ सीधा बंदा
समझे क्यूँ मुझको गंदा
मुझसा मिलेगा नही हो
रात गयी सो बात गयी
आ करते हैं कोई बात नयी
रात गयी सो बात गयी
आ करते है शुरुआत नयी
इतनी शराफ़त का
तूने क्या करना है
कुछ देर होज़ा बेईमान
आ आ आन
यह जो जवानी है
कल को तो जानी है
कुछ आज करले मेरी जान
ओह इतनी शराफ़त का
तूने क्या करना है
कुछ देर होज़ा बेईमान
यह जो जवानी है
कल को तो जानी है
कुछ तो आज करले मेरी जान
दिल में जगह बनाले
फिर मैं तेरे हवाले
बिन पूछे लेजा तू कहीं
रात गयी सो बात गयी
आ करते है कोई बात नयी
रात गयी सो बात गयी
आ करते है शुरुआत नयी

