sadhana sargam aankhon mein tum ho [jhankar] şarkı sözleri
आँखो मे तुम हो सांसो मे तुम हो
तुम हो मेरी जिंदगी
मेरे करीब हो मेरा नसीब हो
तुम हो मेरी बंदगी
ये पहला प्यार है वफ़ा का इकरार है
तुम हो मेरी हर खुशी ओ सनम ओ सनम
आँखो मे तुम हो सांसो मे तुम हो
तुम हो मेरी जिंदगी
मेरे करीब हो मेरा नसीब हो
तुम हो मेरी बंदगी
ये पहला प्यार है वफ़ा का इकरार है
तुम हो मेरी हर खुशी ओ सनम ओ सनम
ऐसे ना अपनी रेशमी जुल्फे बिखराओ
बेचैनी इस दिल की ना और बढाओ
ओ शर्म से मेरी आँखे क्यों झुक जाती है
बाते लबो तक आके क्यों रुक जाती है
यही तो इज़हार है दीवानों का खुमार है
तुम हो मेरी बेखुदी ओ सनम ओ सनम
आ आ आ आ
ला ला ला ला
तेरी मोहब्बत ने क्या मेरी हालत कर दी
हाल बताओ कैसे तुझको बेदर्दी
ओ ओ प्यास तेरी चाहत की क्यों बढ़ती जाये
इक पल भी अब मुझको क्यों चैन न आये
इसी में तो करार है फ़िज़ा में भी बहार है
तुम हो मेरी आशिकी ओ सनम ओ सनम\
आँखों में तुम हो साँसों में तुम हो
तुम हो मेरी ज़िन्दगी
मेरे करीब हो मेरा नसीब हो
तुम हो मेरी बंदगी
ये पेहला प्यार है वफ़ा का इकरार है
तुम हो मेरी हर ख़ुशी ओ सनम ओ सनम

