sadhana sargam aitbaar nahi karna [jhankar] şarkı sözleri
मैं उसके लिए मर चुकी हु
वो भी आपकी यादों में पल पल मर रहा है
तो केहदो उसे उन यादों की चिता बनाके जलादे
उस चिता से उठता धुआँ भी आपके प्यार का ही होगा
आ आ आ आ आ आ
ऐतबार नही करना, इंतजार नही करना
ऐतबार नही करना, इंतजार नही करना
हद से भी ज़्यादा तुम, किसी से प्यार नही करना
हद से भी ज़्यादा तुम, किसी से प्यार नही करना
इकरार नहीं करना जाँनिसार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम, किसी से प्यार नही करना
मंज़िले बिछड़ गयी रास्ते भी खो गए
आये फिर न लौटके जो दीवाने हो गए
चाहतों की बेबसी दूरिओ के गम मिले
बेक़रारिया मिली चैन यार कम मिले
बेकरार नहीं करना इंतज़ार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना
आ आ आ आ आ आ

