sadhana sargam huwe hain kuchh aise şarkı sözleri
ना आँसू बहे थे ना सदमे सहे थे
मोहब्बत की दुनिया में आने से पहले
बना दिल निशाना तो हमने ये जाना
बना दिल निशाना तो हमने ये जाना
रोएंगे हम मुस्कुराने से पहले
मुस्कुराने से पहले
आ आ आ आ आ आ
हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए
कि जैसे किसी से खुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए
कि जैसे किसी से खुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए
क्या खबर तेरी महफ़िल से निकलना होगा
दिल न चाहेगा मगर आग पे चलना होगा
किसे थी खबर इतने मजबूर होंगे
किसे थी खबर इतने मजबूर होंगे
क़रीब आके भी हम बहुत दूर होंगे
जुदा इस तरह से कोई हो ना पाए
जुदा इस तरह से कोई हो ना पाए
कि जैसे किसी से खुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए
हा आ आ
पत्थर टूटे गड़ गड़ होए
लकड़ी टूटे खड़ खड़
बिजली टूटे तड़ तड़
शीशा टूटे तड़ तड़
रब कहे कि दिल आशिक़ का युग युग से सलामत
जिसके टूटे आवाज़ न आए
ना खड़ खड़ ना तड़ तड़
ना देखा किसी ने हमारा तड़पना
ना देखा किसी ने हमारा तड़पना
और जले जो हर एक ख्वाब अपना
नसीबों ने ये दिन भी हम को दिखाए
नसीबों ने ये दिन भी हम को दिखाए
कि जैसे किसी से खुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए
कि जैसे किसी से खुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए
हो हो हो हो