sadhana sargam koi kaise mohabbat şarkı sözleri
हो हो हो
रात हुई चाँद खिला
चाँद खिला तारे हँसे
तारे हसे प्यार हुआ
ओ
हो कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
ओ कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
रु ऊ ऊ
कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
धूम ना धूम धूम ना धूम ना धूम धूम ना
मोहब्बत ने ऐसा असर कर दिया है (धूम ना धूम धूम ना)
खुद से हमे बेख़बर कर दिया है (धूम ना धूम धूम ना)
अज़ब हाल दिल का होने लगा है
तू आँखो मे सपने पिरोने लगा है
मुझे यूँ ना देखो तुम मुस्कुरके (धूम ना धूम धूम ना)
रख लूँगा दिल मे तुमको चुराके (धूम ना धूम धूम ना)
तुमने छुआ तो महकी है साँसे (धूम ना धूम धूम ना)
बंद हो रही है शर्माके आँखे
तेरी अदा ने वो जादू चलाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
हो कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
धूम ना धूम धूम ना धूम ना धूम धूम ना
गुजर ना सकेगी तन्हा जिंदगानी (धूम ना धूम धूम ना)
मोहब्बत की करदो कोई मेहरबानी
मुझे तुमसे मिलके मज़ा आ रहा है
ये दिल आसमा पे उड़ा जा रहा है
कितने हँसी है ये पल चाहतो के
दिए जल रहे है नयी हसरातो के
बिना डोर के हम खीछे जा रहे है
तुम्हारी तरफ हम चले आ रहे है
दिल के झरोखे मे तू मुस्कुराए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
ओ कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
हो कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
कोई कैसे मोहब्बत छुपाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
आँखे मिली ओर कदम डगमगाए
आ हा हा हा हा हा हा

