sadhana sargam teri isi ada pe sanam [with heart beats] şarkı sözleri
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया हो
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया
तूने लागाया गले से
तूने लागाया गले से
मेरे दिल को क़रार आया हो
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया
भीगा मौसम
ओह ओह ओह
भीगी रातें
है लबों पे
ओह ओह ओह
तेरी बातें
अंदर है शोला बाहर है पानी
होने लगी है धड़कन दीवानी
तेरी केसु तेरी खुश्बू
जहाँ देखूं बस है तू ओह ओह ओह हो
इस हुस्न पे पहले कहाँ
ऐसा निखार आया हो
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया
तूने लागाया गले से
मेरे दिल को क़रार आया हो
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया
जागा जागा
ओह ओह ओह
सोया सोया
यह समा है
ओह ओह ओह
खोया खोया
तस्वीर तेरी जिगर में उतारूँ
आजा तेरी उलझि ज़ुल्फ़ें संवारूँ
तुझे देखूं तुझे चाहु
तेरे बिन मैं जी न पाऊँ
ओह ओह ओह ओह
ऐसा हसीन मौका सनम
है पहली बार आया हो
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया
तूने लागाया गले से
तूने लागाया गले से
मेरे दिल को क़रार आया हो
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया हो
तेरी इसी अदा पे सनम
मुझको तो प्यार आया (मुझको तो)

