sadhana sargam toofan [jhankar beats] şarkı sözleri
तूफ़ान, तूफ़ान
तूफ़ान, तूफ़ान, तूफ़ान
अभी आया नहीं है जो
अभी आया हुआ है जो
अभी आने वाला है जो
उसे तूफ़ान कहते हैं
ख़ुदा की शान कहते हैं
अभी आया नहीं है जो
अभी आया हुआ है जो
अभी आने वाला है जो
उसे तूफ़ान कहते हैं
ख़ुदा की शान कहते हैं
कोई पैग़ाम आया है, ये तेरे नाम आया है
बहुत नज़दीक, ओ, ज़ालिम तेरा अंजाम आया है
कोई पैग़ाम आया है, ये तेरे नाम आया है
बहुत नज़दीक, ओ, ज़ालिम तेरा अंजाम आया है
नहीं पहचानता कुछ भी
नहीं जो जानता कुछ भी
नहीं जो मानता कुछ भी
उसे नादान कहते हैं
तुझे शैतान कहते हैं
बदलने लग गया है रंग महफ़िल का, सँभल जा तू
हवाएँ चल पड़ी है तेज़, चल बचकर निकल जा तू
बदलने लग गया है रंग महफ़िल का, सँभल जा तू
हवाएँ चल पड़ी है तेज़, चल बचकर निकल जा तू
नहीं तो डूब जाएगा
नहीं तो टूट जाएगा
उसे आना है आएगा
जिसे तूफ़ान कहते हैं
ख़ुदा की शान कहते हैं
अभी आया नहीं है जो
अभी आया हुआ है जो
अभी आने वाला है जो
उसे तूफ़ान कहते हैं
ख़ुदा की शान कहते हैं
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
लिखे जाते हैं सारे फ़ैसले तो आसमानों पर
वहीं से बिजलियाँ गिरती हैं ऐसे बेईमानों पर
लिखे जाते हैं सारे फ़ैसले तो आसमानों पर
वहीं से बिजलियाँ गिरती हैं ऐसे बेईमानों पर
जो होना है वही होगा
नहीं होना, नहीं होगा
ये होना है यही होगा
ये सब इंसान कहते हैं
तुझे शैतान कहते हैं
अभी आया नहीं है जो
अभी आया हुआ है जो
अभी आने वाला है जो
उसे तूफ़ान कहते हैं
ख़ुदा की शान कहते हैं

