sadhana sargam yeh sanam yeh sanam şarkı sözleri
क्या हुस्न ने समझा हैं
क्या इश्क ने जाना हैं
हम ख़ाक नशीनों की
ठोकर में ज़माना हैं
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
एक तरफ ये दुनिया सारी
हो
हा एक तरफ ये दुनिया सारी
एक तरफ तुम और हम
हम और तुम तुम और हम
हम और तुम तुम और हम
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
एक तरफ ये दुनिया सारी
एक तरफ तुम और हम
हम और तुम तुम और हम
हम और तुम तुम और हम
ए सनम ए सनम
हम को है तेरी कसम
क्या होते है लहू के नाते
क्या संसार के नाते हैं
सारे नातों से भी बढ़कर
प्रेम प्यार के नाते हैं
क्या होते हैं लहू के नाते
क्या संसार के नाते हैं
सारे नातों से भी बढ़कर
प्रेम प्यार के नाते हैं
हो हो हो हो हाय
हो हो हो हो
हाय डोली चढ़ जाउंगी (हम्म)
घर तेरे आउंगी
डोली चढ़ जाउँगी (हम्म)
घर तेरे आउंगी
सारी दुनिया को छोड़
तेरे संग जाउंगी
सारी दुनिया को छोड़
तेरे संग जाउंगी
ए सनम ए सनम
हम को है तेरी कसम
एक तरफ हर रिश्ते नाते (एक तरफ हर रिश्ते नाते)
एक तरफ तुम और हम (एक तरफ तुम और हम)
हम और तुम तुम और हम (हम और तुम तुम और हम)
हम और तुम तुम और हम (हम और तुम तुम और हम)
ए सनम ए सनम
हम को है तेरी कसम
मांगने को तेरा हाथ खुदा से
जिद्द पे हम अड़ जाएंगे
अगर ज़रुरत पड़ जायेगी
मौत से भी लड़ जायेंगे
मांगने को तेरा हाथ खुदा से
जिद्द पे हम अड़ जाएंगे
अगर ज़रुरत पड़ जायेगी
मौत से भी लड़ जायेंगे
हो हो हो हो हाय
हो हो हो हो
हो जब लेली हैं कस्मे (ओये)
क्या रीते क्या रस्मे ओये
जब लेली हैं कस्मे (हाय)
क्या रीते क्या रस्मे
जो भी चाहे वह करले
सब इंसान के बस में
जो भी चाहे वह करले
सब इंसान के बस में
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
इक तरफ सब दुनिया दारी (इक तरफ सब दुनिया दारी)
एक तरफ तुम और हम (एक तरफ तुम और हम)
हम और तुम तुम और हम (हम और तुम तुम और हम)
हम और तुम तुम और हम (हम और तुम तुम और हम)
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
ए सनम ए सनम
हम को हैं तेरी कसम
एक तरफ ये दुनिया सारी (एक तरफ ये दुनिया सारी)
एक तरफ तुम और हम (एक तरफ तुम और हम)
हम और तुम
तुम और हम हम और तुम
तुम और हम

