sagar vyas shyam milega şarkı sözleri
खाटू की हर गली में ये पैगाम मिलेगा
श्याम मिलेगा रे वहा श्याम मिलेगा
जन्नत की और तुझको एक द्वार मिलेगा
श्याम मिलेगा रे वहा श्याम मिलेगा
लोगों ने पूछा कहा श्याम का ठिकाना
हम भी करेंगे थोड़ा मिलना मिलाना
गुलशन के गुल में मस्ती की धुन में ,
मस्ती की धुन में गुलशन के गुल में,
जहां जहां श्याम परिवार मिलेगा,
श्याम मिलेगा रे वहा श्याम मिलेगा
अपना बनाए चाहे रूठे जमाना
झुठे ये रिश्ते है झूठा फसाना
वापस न जाना दिल न दुखाना ,
दिल न दुखाना वापस न जाना,
दिल वालो का वो दिलदार मिलेगा
श्याम मिलेगा रे वहा श्याम मिलेगा
बांके बिहारी हमको चरनो में लेना
अगला जन्म हमको खाटू में देना
खुदको खोएगा एहसास होगा ,
जब खुद को खोएगा एहसास होगा,
सागर के दिल में घनश्याम मिलेगा
श्याम मिलेगा रे वहा श्याम मिलेगा।

