sagar tu hain toh [neeti mohan] şarkı sözleri
हम्म आ आ आ आ आ
तुझसे मेरा जीना मरना
जान तेरे हाथ में
सो जनम भी कम क्यों लागे
लागे तेरे साथ में
मैं मुसाफिर तू मुसाफिर
इस मोहब्बत के सफर में
दो अकेले रोए मिलके
मिलके दोनों रब के घर में
साथ तेरे ना सफर वो सफर नहीं लगता
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो साँस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो ग़म ना आते हैं
तू है तो मुस्कुराते हैं
के तेरे बिन सो नहीं सकते
किसी के हो नहीं सकते
तू है तो हाँ हाँ हाँ तू है तो
कोई नई मेरा
ज़रूरत तेरी
लागे ना जीया
देखूँ ना जो सूरत तेरी
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो साँस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो ग़म ना आते हैं
तू है तो मुस्कुराते हैं
के तेरे बिन सो नहीं सकते
किसी के हो नहीं सकते
तू है तो हाँ हाँ हाँ तू है तो

