saheal tuhi hai mera swami şarkı sözleri
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
तोहरे सिवा जाएँ कहाँ
विधाता हमरी तुही जाने मन की व्यथा
जग का स्वामी तू है अंतर्यामी तू है
तोहरे ही रहम पर तो टिकी है पूरी दुनिया
हमरे मन की तू जाने
हमरी दशा को पहचाने
हमरी सारी पीड़ा हर लो भगवन
हमरी किरिया है तोहे
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
दुःख की दोपहरी में तोहरी छाया है काफी
भूल जो हमसे होवे दे देना हमका माफ़ी
ओ हो दुःख की दोपहरी में तोहरी छाया है काफी
भूल जो हमसे होवे देई देना माफ़ी
हमरे मन की तू जाने
हमरी दशा को पहचाने
हमरी सारी पीड़ा हर लो भगवन
हमरी किरिया है तोहे
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
जितनी है मुझमे बुराई तुम सब हर लेना
मेरे सारे पापों से मुक्त मोहे कर देना
ओ हो जितनी है मुझमे बुराई हर लेना
मेरे सारे पापों से मोहे मुक्ति देना
हमरे मन की तू जाने
हमरी दशा को पहचाने
हमरी सारी पीड़ा हर लो भगवन
हमरी किरिया है तोहे
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
तोरे दुवारे आके हमरा इ सर झुके
तोरा ही दरस मिले साँस मोरी जो रुके
ओ हो तोरे दुवारे आके हमरा इ सर झुके
तोरा ही दरस मिले साँस जो रुके
हमरे मन की तू जाने
हमरी दशा को पहचाने
हमरी सारी पीड़ा हर लो भगवन
हमरी किरिया है तोहे
तुही है मेरा स्वामी
तुही है मेरा दाता
तुही है भाग्यविधाता
हो
ओ स्वामी जी है
ओ स्वामी जी हो
ओ स्वामी जी स्वामी जी

