sahel ahmed humsafar [remix] şarkı sözleri

सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी भी खबर सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी भी खबर की तेरी साँसें चलती जिधर रहूँगा बस वहीँ उम्र भर रहूँगा बस वहीँ उम्र भर हाय कितनी हसीं ये मुलाक़ातें है उनसे भी प्यारी तेरी बातें है बातों में तेरी जो खो जातें हें रहूँ ना होश में मैं कभी बाहों में है तेरी ज़िन्दगी हाय सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी भी खबर जलमा तेरे इश्क़ च हो गई आ मैं कमली हाय हाय मैं तो यूँ खड़ा किस सोच में पड़ा था कैसे जी रहा था मैं दीवाना छुपके से आके तूने, दिल में समा के तूने छेड़ दिया कैसा ये फ़साना ओ मुस्कुराना भी तुझी से सीखा है दिल लगाने का तू ही तरीक़ा है ऐतबार भी तुझी से होता है आंउना होश में मैं कभी बाहों में है तेरी ज़िन्दगी हाय है नहीं था पता के तुझे मान लूंगा खुदा के तेरी गलियों में इस कदर आऊंगा हर पेहेर सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी भी खबर सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी भी खबर की तेरी साँसें चलती जिधर रहूँगा बस वहीँ उम्र भर रहूँगा बस वहीँ उम्र भर हाय ज़ालिमा तेरे इश्क़ चुने
Sanatçı: Sahel Ahmed
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:22
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Sahel Ahmed hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı