sahil ahuja humko humise chura lo [lofi] şarkı sözleri
तुमपे मरते हैं, हम मर जायेंगे
ये सब कहते हैं, हम कर जायेंगे
चुटकी भर सिन्दूर से तुम
अब ये मांग ज़रा भर दो
कल क्या हो किसने देखा
जो कुछ आज अभी कर दो
हो न हो सब राज़ी
दिल राज़ी रब राज़ी
पास आओ गले से लगा लो
हमको हमीसे चुरा लो (चुरा लो)
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले, खो न जाएँ
दूर तुमसे, हो न जाएँ
पास आओ गले से लगा लो
पास आओ गले से लगा लो

