sahil choudhary jamura bhole ka şarkı sözleri
मै जमूरा भोले का
मै जमूरा भोले का
और शिव मेरे मदारी
तू ही मेरा दाता है और मै तेरा पुजारी हो ओ
तेरा डमरू की धुन पे ये नाचे दुनिया सारी
तेरे डमरू की धुन पे ये नाचे दुनिया सारी
जगत पालन करता तू ही सबके दुख हरता
श्रीस्टी के आरंभ से तेरी गंगा बहती जारी हो ओ
मै जमूरा भोले का
करने तेरे दर्शन भोले भक्त तेरा आया है
बांग धतूरा बेल के पत्ते तेरे लिए लाया है
नंदी पे सवार होके भोला मेरा आया है
जिसमे मेरे तू ना हो वो वक्त मेरा ज़ाया है
भोले तेरी माया है कही धूप कही छाया है
मेरे गीत दुनिया सुनती जारी मै तेरा आभारी हो ओ
मै जमूरा भोले का और शिव मेरे मदारी
तू ही मेरा दाता है और मै तेरा पुजारी
मै तेरा पुजारी हो ओ
जय शिव शंभू महादेव सबका करते उधार है
जो शिव की शरण मे आ जावे फिर उसका बेड़ा पार है
महादेव के नाम से मेरी काया खुश हो जाती
शिव का वंदन करू तो मेरी कलम भी चलती जाती
रगड़ रगड़ के दूध मिला के बांग का भर लिया लोटा
अक्की कल्याण जो ग़लत करे तो फेर दियो तू सोता
प्रेम तुझसे करता शिवजी मै तुझपे मरता
अपनी शरण मे लेलो अब ये दूरी मुझको खा री हो ओ
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी
जिनके कर्मो में दाग है
और हम तो भोले के जमूरे है
हमारे तो कण कण में आग है
मै जमूरा भोले का और

