sahil one kaun tujhe şarkı sözleri
तू आती है सीने में
जब जब सांसें भारता हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रता हूँ
हवा के जैसे चलती है तू
मैं रेत जैसे उडता हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करता हूँ
हो हो..
मेरी नज़र का सफ़र
तुझपे ही आके रुके
कहने को बाक़ी है क्या
कहना था जो कह चुके
मेरी निगाहें हैं
तेरी निगाहों की तुझे ख़बर क्या बेखबर
मैं तुझसे ही छुप छुप कर
तेरी आँखें पढ़ता हूँ
कौन तुझे यूं प्यार करेगा
जैसे मैं करता हूँ
सा रे गा म प ध प नि
सा रे गा म प ध प न

