sahil one main ishq uska woh aashiqui hai meri şarkı sözleri
मैं इश्क़ उसका वह आशिकी है मेरी
मैं इश्क़ उसका वह आशिकी है मेरी
वो लड़की नहीं ज़िन्दगी है मेरी
वो लड़की नहीं ज़िन्दगी है मेरी
आँखों में है उसका चेहरा
यादों में है उसका पेहरा
में हूँ राही वो है मंज़िल
करना है अब उसको हासिल
इन धड़कनों मैं बजे उसकी ही सरगम
वह मेरी जाना हैं वह मेरी जानम
मैं चैन उसका वह तिश्नजी है मेरी
मैं चैन उसका वह तिश्नजी है मेरी
वो लड़की नहीं ज़िन्दगी है मेरी
वो लड़की नहीं ज़िन्दगी है मेरी.
खुसबू जैसी आये जाए
कितना दिल को वह तड़पाये
मेरी सांसें मेरी धड़कन
वो है मेरा दीवानापन
बेताबियों मैं है वो राहत का मौसम
उसके लिए ही मेरी चाहत का मौसम
मैं होश उसका वह बेख़ुदी है मेरी
मैं होश उसका वह बेख़ुदी है मेरी
वो लड़की नहीं ज़िन्दगी है मेरी

