sahil one tumhari jagaah şarkı sözleri
करूँ क्या गीला फिर क्या फयदा
करूँ क्या गीला फिर क्या फयदा
जो होना था वो हो गया
तुम जो मुझसे हो गयी हो जुदा
तुम जो मुझसे हो गयी हो जुदा
इसी में राज़ी होगा खुदा
मोहब्बत अब मैं ना करूँगा किसिको
मोहब्बत अब मैं ना करूँगा किसिको
मेरी जगह तूने दे दी किसिको
तेरे बिना मैं रह ना सकूँगा
तुझपे शुरू मैं तुझपे ख़तम मैं
तुम जो मुझसे अब हो गयी हो जुदा
इसी में राज़ी होगा खुदा
तेरे सिवा रब से ना मांगू किसिको
तेरे सिवा रब से ना मांगू किसिको
मेरी जगह तूने दे दी किसिको
यारा वे यारा वे
ऐसा लगा था मिलके तुम्हे
सेहर में जैसे चाँद मिले
टुटा हुआ हूँ अब कहीं मैं
दिलसे मेरे तुम जाते नहीं
ज़िन्दगी में भी आते नहीं
जाना है जाओ मैंने रोका नहीं तुम्हे
मोहब्बत अब मैं ना करूँगा किसिको
मोहब्बत अब मैं ना करूँगा किसिको
मेरी जगह तूने दे दी किसिको
तेरे सिवा मैं रह ना सकू
तुझ पे शुरू मैं तुझपे ख़तम
तुम जो मुझसे अब हो गयी हो जुदा
इसी में राज़ी होगा खुदा
मेरी जगह तूने दे दी किसिको
तुम्हारी जगह मैं ना दूँगा किसिको
मेरी जगह तूने दे दी किसिको
तुम्हारी जगह मैं ना दूँगा किसिको

