sahil sargam dil saaf şarkı sözleri
बड़ी सिद्द्त से चाहा था तुझे
हर बात मानी थी तेरी
तुझे प्यार करके ये जो गुनाह किया
बन के रह गयी में तमाशा
ऐ बेवफा मेरी वफाओं का तूने
अच्छा सिला दिया
आदत भी तेरी ना छूटी
बन के रह गयी तमाशा में
अनदेखा करते रह गए
तुम छुपे रहे किरदार में
यही कहना चाहु में सबसे
कहना चाहु में सबसे
किसी और के साथ ना ऐसा हो
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो
तेरे रा रा ओ ओ
अदालत भी तेरी थी, गवाही भी तेरी
बस मैंने प्यार किया जो, उसको ही मार दिया
जो तूने माँगा वो तुझको दे दिया
मेरे पास जो कुछ था वो, तुझपे ही हार दिया
तूने धोखा किया, खुदखुसे मुझसे नहीं
कर ना पायेगा तूअब किसी ओर से
यही कहना चाहु में सबसे
यही कहना चाहु में सबसे
किसी और के साथ ना ऐसा हो
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो
ओ रबा आ
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो

