sajid hussain chand mera dil chandni ho tum şarkı sözleri
चाँद मेरा दिल चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर चाँदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जां
जाओ मेरी जां
वैसे तो हर क़दम मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो ओ दिल की दोस्ती खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
यही तो है सनम प्यार का ठिकाना
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ
चाँद मेरा दिल चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर चाँदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जां
जाओ मेरी जां जाओ मेरी जां

