saket mathur dil deewana şarkı sözleri
दिल दीवाना
बिन सजना के माने ना
दिल दीवाना
बिन सजना के माने ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
धक धक बोले
इत उत डोले दिन रैना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
दर्द जुदाई क्या होता है
तुम जानो मैं जानूं
हो हो हो हो
दर्द जुदाई क्या होता है
तुम जानो मैं जानूं
प्यार बुलाए दुनिया रोके
किसका कहना मानूं
तुमसे मिले बिन
दिल को कुछ भी सूझे ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
हो हो हो हो
हो हो हो हो
बन के लहू नस नस में मोहब्बत
दौड़े और पुकारे
हो हो हो हो
बन के लहू नस नस में मोहब्बत
दौड़े और पुकारे
प्यार में सब कुछ हार दिया
पर हिम्मत कैसे हारे
कह दो दुनिया
दिल का रस्ता रोके ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
दिल दीवाना
बिन सजना के माने ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना

