sakshi holkar tum badal rahe ho şarkı sözleri
तुम बदल रहे हो
साफ साफ दिखता है
तुम बदल रहे हो
साफ साफ दिखता है
पास रहकर भी मेरे
दूर दूर चल रहे हो
पास रहकर भी मेरे
दूर दूर चल रहे हो
साफ साफ दिखता है
तुम मेरे नहीं ना सही
मान लिया मैंने
दिल में तुम्हारे क्या छुपा हैं
जान लिया मैंने
पर होता वही हैं जो
यारा रब लिखता हैं
होता वही हैं जो
यारा रब लिखता हैं
तुम बदल रहे हो
साफ साफ दिखता है
आँखों में भी पहले जैसा
प्यार नज़र नहीं आता हैं
थाम भी लू हाथों को तो
ऐतबार नज़र नहीं आता हैं
आँखों में भी पहले जैसा
प्यार नज़र नहीं आता हैं
थाम भी लू हाथों को तो
ऐतबार नज़र नहीं आता हैं
ज़िंदगी से मेरी ब तुम
छुपके निकल रहे हो
साफ साफ दिखता हैं
तुम मेरे नहीं ना सही
माना लिया मैंने
दिल में तुम्हारे क्या छुपा हैं
जान लिया हैं मैंने
पर होता वही हैं जो
यारा रब लिखता हैं
होता वही हैं जो
यारा रब लिखता हैं
तुम बदल रहे हो
साफ साफ दिखता हैं
बीच रस्ते में
लगने लगा हैं
कि अब मैं तुम्हारी
मंज़िल नहीं हूँ
तुम जाते जाते इतना बतादो
क्या मैं तुम्हारे क़ाबिल नहीं
गिराके मुझे सफर में
खुद कहीं संभल रहे हो
साफ साफ दिखता हैं
तुम बदल रहे हो
साफ साफ दिखता हैं
तुम मेरे नहीं ना सही
माना लिया मैंने
दिल में तुम्हारे क्या छुपा हैं
जान लिया हैं मैंने
पर होता वही हैं जो
यारा रब लिखता हैं
होता वही हैं जो
यारा रब लिखता हैं
तुम बदल रहे हो
साफ साफ दिखता हैं

