s.p. balasubrahmanyam jab se mile naina [jhankar beats male version] şarkı sözleri
ये रोग दिल को लगा के
ऐसे कहाँ खो गई तू
दो दिन ये सपने दिखाके
गुम यूँ कहाँ हो गई तू
ये रोग दिल को लगा के
ऐसे कहाँ खो गई तू
दो दिन ये सपने दिखाके
गुम यूँ कहाँ हो गई तू
पास तू नहीं तो ज़िंदगी उदास है
आज भी अधूरी वो मिलन की आस है
हर घड़ी नज़र को बस तेरी तलाश है
जब से मिले नैना
तुझसे मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते
और जागी-जागी रैना
सजनी, ओ सजनी
सजनी, ओ सजनी

